Highlights

इंदौर

कोरोना के कारण नुकसान में बिजली कंपनी, 2 लाख लोगों ने नहीं भरा बिजली बिल

  • 03 Jul 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी के क्षेत्र में 200000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 2 महीने से अपना बिजली का बिल नहीं भरा है ऐसे लोगों पर 125 करोड़ रुपए बकाया हो गए हैं। बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर ने बताया कि शहर में घरेलू, औद्योगिक, दुकानों सभी श्रेणी के कुल मिलाकर लगभग दो लाख बिजली बिल बकायादार है। इनसे सतत संपर्क कर बिल बकाया रकम प्राप्त की जाए।
इस कार्य में शहर के प्रत्येक डिविजन,जोन के अधिकारी प्रतिदिन गंभीरता से कार्य करे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे इंदौर शहर के बिजली अधिकारियों की आपूर्ति, राजस्व संग्रहण, स्मार्ट मीटर, बड़े उपभोक्ताओं की आटोमेटेड मीटर रीडिंग व अन्य प्रमुख मुद्दों पर मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। तोमर ने कहा कि शहर अब अनलाक की स्थिति में है। पिछले दो माह में परेशानियों के चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल नहीं चुकाया है, यह राशि सवा सौ करोड़ के करीब है। उक्त राशि भी चालू माह के बिल के साथ वसूली जाए।
सूचना देकर मेंटनेंस किया जाए
उन्होंने कहा कि अब होम क्वारंटाइन, घरों पर आक्सीजन लगाने जैसी स्थिति नहीं है, जहां भी जरूरी हो, पूर्व सूचना देकर मेंटनेंस किया जाए, ताकि आगे आपूर्ति संबंधी कोई परेशानी न आए। उन्होंने विजिलेंस को पूर्व बकाया राशि भी वसूलने के निर्देश दिए। निदेशक मनोज झंवर एवं कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे ने इस अवसर पर वाणिज्यिक एवं तकनीकी मामलों में इंदौर शहर के अधिकारियों को जानकारी दी।