भोपाल । मध्यप्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट का अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी जिलों के CMHO को सर्विलांस सैंपलिंग और पॉजिटिव मरीजों के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोविड आउटब्रेक होने पर मरीजों को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े।
गुरुवार को प्रदेश की अलग-अलग लैब्स में कोविड संदिग्ध मरीजों के भेजे गए 100 सैंपलों की जांच की गई, जो जांच में निगेटिव निकले। इसके साथ ही गुरुवार को प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर शून्य हो गई। यह खुलासा स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट में हुआ है।
कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। बुधवार शाम कोरोना के लक्षण वाले 100 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 9 सैंपल लैब से रिजेक्ट किए गए हैं। इसके चलते सभी 9 कोविड संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए दोबारा लिए जाएंगे।
भोपाल में 95 कोविड संदिग्धों के हुए सैंपल
कोविड के नए वैरिएंट BF.7 के अलर्ट के बीच भोपाल में गुरुवार को कोरोना जांच के लिए 95 सैंपल लिए गए। यह सैंपल गांधी मेडिकल कॉलेज, एम्स और दूसरे लैब भेजे गए हैं। सभी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
3 पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम टेस्ट के लिए भेजे
CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में मिले 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम टेस्ट के लिए एम्स भोपाल भेजे हैं। जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह आएगी।
एक पॉजिटिव मरीज हुआ स्वस्थ, एक्टिव केस हुए 6
भोपाल में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे भोपाल में कोविड एक्टिव केस की संख्या 3 से घटकर 2 और प्रदेश में 7 से घटकर 6 हो गई है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय के एक सीनियर अफसर ने की है।
कोरोना की आहट से सोना महंगा:54 हजार रुपए पर पहुंचा
रतलाम । कोरोना की आशंका के चलते बाजार में घबराहट का माहौल है। इससे सोना फिर महंगा होने लगा है। गुरुवार को सोने के भाव 54 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। ये 8 महीने का सर्वोच्च भाव है। कारोबारियों के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे सोना महंगा हो रहा है। सोने के भाव में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। सुबह जब सराफा बाजार खुला तो सोना 53,700 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा था।
बाद में भाव में तेजी आई और ये 54 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। करीब 8 महीने बाद सोने के भाव इस स्तर पर पहुंचे हैं। इसके पहले अप्रैल 2022 में सोना इस भाव पर बिक रहा था। कोरोना संक्रमण कम होने और सब कुछ सामान्य होने से भाव फिर गिर गए थे और सोना 51 से 52 हजार रु. प्रति दस ग्राम बिकने लगा था। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विशाल डांगी ने बताया कि निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानकर इसमें निवेश कर रहे हैं। इससे भाव में तेजी है।
कोरोना आने और उसके मामले बढ़ने के साथ ही महंगा हुआ सोना
वर्ष 2020- मार्च में सोने के भाव 43 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थे। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने से लॉकडाउन लगा। इससे सोने के भाव में तेजी शुरू हो गई। अगस्त में तो भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़े और 7 अगस्त 2020 को सोना 57,800 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। ये अब तक के रिकॉर्ड भाव हैं। इसके बाद कोरोना वैक्सीन आने के बाद से सोने के भाव में गिरावट शुरू हो गई और भाव फिर 45 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए।
वर्ष 2021- अप्रैल में फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और इससे लॉकडाउन लगा। इसके बाद भाव में फिर तेजी शुरू हो गई और सोने के भाव फिर बढ़ना शुरू हो गए। सोना 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम बिका।
वर्ष 2022- कोरोना का अलर्ट जारी होने से इस बार फिर बाजार में घबराहट शुरू हो गई है। इससे सोने के भाव में तेजी शुरू हो गई है। सराफा बाजार में पिछले महीने जहां सोने के भाव 51 से 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास थे। अब फिर तेजी शुरू हो गई है और भाव 54 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं।
इसलिए भाव में तेजी
चीन में कोरोना संक्रमण बढ़ने से ग्लोबल ग्रोथ की फिर चिंता बढ़ने लगी है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव में तेजी है और सोना महंगा हो रहा है।
देश में कोरोना का अलर्ट जारी होना और सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी करने के लिए बैठकें करना। इससे बाजार में घबराहट होना।
सोना सुरक्षित निवेश है। कोरोना की घबराहट से देश और विदेश में निवेश होना।
भोपाल
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का अलर्ट, पॉजिटिविटी रेट शून्य:100 की रिपोर्ट निगेटिव आई
- 23 Dec 2022