Highlights

इंदौर

कोरोना के बाद अब डेंगू के मरीजों ने बढ़ाई चिंता

  • 23 Jul 2021

कुशवाह नगर, पाटनीपुरा, प्रोफेसर कॉलोनी में मिला लार्वा
इंदौर।  कोरोना का खतरा कम हुआ तो डेंगू फैलाने वाले मच्छर डंक मारने लगे हैं। शहर के कुशवाह नगर, पाटनीपुरा, प्रोफेसर कालोनी क्षेत्र में डेंगू के चार मरीज सामने आए। इस प्रकार इस माह में डेंगू मरीजों की संख्या बढकर 7 हो गई है। जिला मलेरिया विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों के विनष्टीकरण  के लिए अभियान चलाया है। अब तक पांच घरों में लार्वा मिला है। मलेरिया विभाग के अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि बरसात प्रारंभ होते ही मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए लोगों को मच्छरों के विनष्टीकरण व बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा कम हुआ है। डेंगू के मरीज मिलने पर संबंधित क्षेत्रों में दवा का छिडकाव कराया गया।
डेंगू के मरीज सामने आने के बाद जिला मलेरिया विभाग ने लार्वा का पता लगाने के लिए सर्वे प्रारंभ किया है। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं। प्रतिदिन हमारी 16 टीमें शहर में 600 से 700 घरों में जाकर लार्वा की जांच कर रही है। जिन क्षेत्रों में मरीज मिले है, उसके आस-पास के घरों में भी जांच की जा रही है। कूलर, छत पर रखी टंकियों, गमलों में मिले लार्वा का विनष्टीकरण कराया गया।हालाकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने तथा साफ सफाई रहने की अपील की है।