Highlights

देश / विदेश

कोरोना का रिकॉर्ड ः देश में 3,46,786 नए केस, 2,624 मरीजों की मौत

  • 24 Apr 2021

नई दिल्ली. देश में आज शनिवार को जारी नए आकंड़ों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए. अब देश में कोरोना के कुल 1,66,10,481 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,38,67,997 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
credit- aajtak.in