फिरोजाबाद . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना जांच को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां जिन लोगों के सैंपल लिए ही नहीं लिए गए, उनकी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर चढ़ा दी। इससे भी हैरत की बात यह है कि जो कोरोना मरीज मर गए, उनको स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ घोषित कर दिया।
शासन से कोरोना जांच बढ़ाने का दबाव शुरू हुआ तो स्वास्थ्य विभाग फर्जीवाड़ा करके टारगेट को पूरा करता रहा। जब लोगों ने अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन देखी तो चौंक गए। परिवार के सिर्फ दो सदस्यों ने सैंपल दिए। जांच रिपोर्ट परिवार के पांच सदस्यों की आ गई। इसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना संक्रमित मृतक को दिखाया स्वस्थ
महावीर नगर निवासी 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट 24 अप्रैल की कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके परिजनों के मुताबिक युवक की 26 अप्रैल की मृत्यु हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग में पांच मई को युवक को स्वस्थ दिखाकर केस को पोर्टल पर बंद कर दिया। इसका कारण होम आइसोलेट का समय पूरा दिखाया गया।
credit- अमर उजाला