Highlights

राज्य

कोरोना टीकाकरण के नियमों में बदलाव

  • 13 Sep 2022

प्रिकॉशन डोज के लिए नि:शुल्क टीकाकरण महाअभियान कल
रीवा। देश प्रदेश के कई इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 18 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। ऐसे में रीवा जिला वासियों के लिए 14 सितम्बर को प्रिकॉशन डोज महाअभियान रखा गया है। इस दिन शहर से लेकर गांव तक सरकारी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सामुदायिक भवनों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
400 टीकाकरण केन्द्र बनाए
डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को 30 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन के टीके नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। इसके बाद निर्धारित शुल्क अदा करने पर ही टीका लगाया जाएगा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 400 टीकाकरण केन्द्र बनाए जा रहे हैं।
80 हजार टीके लगाने का लक्ष्य
अभियान के तहत 80 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रीवा शहर में विभिन्न स्थानों में टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ मोबाइल यूनिट भी टीकाकरण करेंगी। टीकाकरण के लिए सभी बीएमओ को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। जिन व्यक्तियों को 6 माह पूर्व दो टीके लगाए जा चुके हैं वे सभी प्रिकॉशन डोज के टीके लगवा सकते हैं।
सेकंड डोज भी लगेगा
ष्टरू॥ह्र ने कहा कि जिन्होंने केवल एक डोज लगवाई है। उन्हें भी दूसरी डोज लगवाने की सुविधा दी जा रही है। आमजनता से प्रिकॉशन डोज के टीके लगवाने की अपील की है। महाअभियान के साथ-साथ अन्य दिनों में भी प्रिकॉशन डोज की सुविधा निर्धारित केन्द्रों में उपलब्ध रहती है।