इंदौर। बदमाशों ने एक किराना दुकान में तोडफ़ोड़ कर किराना दुकान संचालक पर हमला किया। दुकान संचालक ने पहले भी बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बदमाशों ने इससे नाराज होकर फरियादी के बेटे को भी धमकी दी। फरियादी दोबारा थाने पहुंचा तो बदमाश उसकी दुकान पर जा पहुंचे।
जानकारी के अनुसार हरिओम पिता भागीरथ साहू निवासी धर्मराज कॉलोनी की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपी अनिकेत,अंशुल और रुद्राक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। हरिओम ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा तनिश कोचिंग से शाम को घर आ रहा था, तभी आरोपी अनिकेत और उसके साथियों ने उसे रोका और धमकाया कि उसके पिता ने उनके खिलाफ जो रिपोर्ट लिखवाई है वह वापस ले ले नहीं तो जान से मार देंगे। हरिओम को उसके बेटे तनिश ने घर जाकर पूरी बात बताई तो वह दोबारा थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा। यह बात जब अनिकेत और उसके साथियों को पता लगी तो वह हरिओम की किराने की दुकान पर पहुंच गए। यहां परिवार को अपशब्द कहे, किराना दुकान में तोडफ़ोड़ की इतना ही नहीं फरियादी की बेटी और मां के साथ मारपीट भी की।
इंदौर
किराना दुकान में तोडफ़ोड़
- 08 Jan 2024