Highlights

इंदौर

किराना दुकान से बेच रहा था शराब,  आबकारी ने दबिश देकर पकड़ा

  • 17 Sep 2024

इंदौर। किराना दुकान से शराब बेच रहे तस्कर के यहां आबकारी की टीम ने दबिश देकर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है साथ  ही अलग अलग टीमें बनाकर एक साथ 41 स्थानों पर दबिश दी गई थी। कार्रवाई के दौरान करीब 29 प्रकरण दर्ज किए गए है।
   सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर शराब की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों से तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि किराना दुकान से शराब बेची जा रही है इस पर टीम वहां अचानक पहुंची और दुकान के अंदर तलाशी ली तो वहां से शराब मिली जिसे टीम ने जब्त कर इसके बेचने वाले तस्कर को गिर तार कर लिया। श्री खरे का कहना है कि करीब 41 स्थानों पर अलग अलग टीमों ने दबिश देकर वहां से &7.98 बल्क लीटर देशी शराब,8.94 बल्क लीटर विदेशी शराब,1&1 लीटर हाथ भट्टी  शराब और 580 किलोग्राम  महुआ लहान जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत एक लाख रूपए से अधिक की बताई जा रही है।