इन्दौर। आर्थिक राजधानी दिनो दिन अपराध की नगरी बनती जा रही है,और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।नायता मुन्डला क्षेत्र में एक किराना व्यापारी पर 6 लोगो ने हमला कर दिया,और उसके सीधे हाथ का पोचा ही उखाड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार मो.फरहान अंसारी किराने की दुकान चलाता है,करीब दो माह पहले टकराने की बात को लेकर समीर जालन और मो.फरहान अंसारी के बीच मामूली झगड़ा हुआ था।समीर शराब पिये था,तब फरहान ने उसे चाँटा मार दिया था।उसी बात को लेकर गुरुवार को समीर उसका भाई अनीश और दोस्तों ने मिलकर फरहान अंसारी को जान से मारने की कोशिश की।साथ ही फरहान के सीधे हाथ का पोचा उखाड़ फेका।इसी हाथ से फरहान ने समीर को चाँटा मारा था।
इंदौर
किराना दुकानदार पर 6 लोगो ने किया हमला,अपराधियों के हौसले बुलंद
- 22 Oct 2021