Highlights

इंदौर

क्रेन ने ली निजी कंपनी कर्मचारी की जान

  • 19 Jul 2023

इंदौर। राउ इलाके में रहने वाले एक निजी कंपनी के कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह रात को कंपनी से आने के बाद काम से निकला इसी दौरान उसे एक क्रेन ने चपेट में ले लिया। क्रेन ने टक्कर मारने के बाद पिछला पहिया उसके उपर चढ़ा दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना उमिया धाम मंदिर के सामने की है। यहां मंगलवार रात करीब 9 बजे के लगभग शिवम पुत्र कैलाश सेन को एक निजी कंपनी की क्रेन ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही शिवम की मौत हो गई। भाई राहुल ने बताया कि वह पैदल अपने घर से काम के लिए निकला। इस दौरान कंपनी की क्रेन ने शिवम को टक्कर मारी। जिसमें वह सडक़ पर गिरा। इसके बाद क्रेन का पिछला पहिया पर उस पर चढ़ गया। हादसे के बाद क्रेन का ड्रायवर मौके से गाड़ी भगाकर ले गया। पुलिस टक्कर मारने वाली क्रेन की तलाश कर रही है।
शिवम निजी कंपनी में आपरेटर का काम करता है। उसके परिवार में दो बच्चे ओर पत्नी उमा है। शिवम मूल रूप से मेहरोनी टीकमगढ़ का रहने वाला है। परिवार में पिता पेशे से किसान वही शिवम के तीन भाई ओर है। कुछ साल पहले ही शिवम अपनी पत्नी ओर बच्चो को लेकर इंदौर आया था।