Highlights

भोपाल

कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत

  • 19 Apr 2023

बेटे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित
भोपाल। जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। बुजुर्ग कई दिनों से बीमार थे। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 17 संक्रमित इंदौर में मिले। दूसरे नंबर पर भोपाल है। यहां 13 नए केस सामने आए हैं। नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है।
उधर बेटे महाआर्यमन सिंधिया के बाद उनके पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित पाए गए हैं। सिंधिया 15 और 16 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर थे और भिंड भी पहुंचे थे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में आए थे।
मंगलवार को इंदौर-भोपाल के बाद ग्वालियर में 10, राजगढ़ व जबलपुर में 6-6, और सीहोर में 5 नए संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को प्रदेश में कुल 707 मरीजों के कोरोना सैंपल की जांच की गई थी। इनमें 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भोपाल में 113 एक्टिव केस-
पिछले तीन दिन से भोपाल में एक्टिव केस की संख्या रोजाना 100 से ज्यादा बनी हुई है। मंगलवार को भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। इससे पहले भोपाल में सोमवार को 109, रविवार को 105 एक्टिव केस थे। इंदौर में 66, राजगढ़ में 29, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 41, रायसेन में 8, नर्मदापुरम में 6 और खंडवा में 3 एक्टिव केस हैं।
176 की रिपोर्ट पेंडिंग-
स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 176 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट देर रात तक जारी होगी। इनके सैंपल को जांचने की प्रक्रिया स्टेट वायरोलॉजी लैब में जारी है। मंगलवार को 707 सैंपल्स की जांच की गई।
जबलपुर में बुजुर्ग की मौत, 6 नए केस-
जबलपुर में 73 साल के बुजुर्ग की प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। बीमार होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। जिले में 24 घंटे में 6 नए केस मिले हैं। जांच के लिए 87 सैंपल लैब भेजे गए थे। एक्टिव केस बढ़कर 41 हो गए हैं। 2 मरीज ठीक भी हुए हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।