Highlights

देश / विदेश

कोरोना-  फिर बढ़ी रिकवर होने वालों की संख्या

  • 09 Jul 2021

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में कमी से देश ने राहत की सांस ली है। गुरुवार को 55 दिनों के बाद नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों से ज्यादा हो गई थी। इसके चलते कुल एक्टिव केसों में भी इजाफा हुआ था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से इसमें कमी देखने को मिली है। पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 43,393 नए केस मिले हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 44,459 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। यही नहीं कुल एक्टिव केस जो 4.60 लाख के पार पहुंच गए थे, उनमें भी कमी आई है। अब देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,58,727 ही रह गए हैं।
देश में अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों के 1.49 फीसदी के बराबर ही अब मौजूदा केस रह गए हैं। इस साल यह पहला मौका है, जब एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों के 1.5 फीसदी से भी कम पाई गई है। एक तरफ देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 2.98 करोड़ लोगों ने इसे मात भी दी है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी अब बढ़कर 97.19% हो गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से गिरावट आ रही है। अब यह 2.36 फीसदी ही रह गया है। वहीं डेली पॉजटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 18वें दिन 3 फीसदी से कम रहते हुए 2.42% ही रह गया है।
credit- लाइव हिन्दुस्तान