Highlights

राज्य

कोरोना :  बंगलूरू में पांच दिन में 250 संक्रमित

  • 12 Aug 2021

बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में पिछले पांच दिनों में करीब 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये आंकड़े बंगलूरू महानगर पालिका की ओर से जारी किए गए हैं। आंकड़े ऐसे समय पर जारी हुई हैं, जब पड़ोसी राज्य केरल में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई है। नगर निकाय के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पांच से दस अगस्त के बीच 250 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 19 वर्ष के बीच है।