Highlights

देश / विदेश

कोरोना :  बीते 24 घंटे में 20799 नए मामले, 180 लोगों की मौत

  • 04 Oct 2021

नई दिल्ली । कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को भी राहत की खबर आई है।  दरअसल, 200 दिनों बाद आज सबसे कम सक्रिय मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20799 मामले नए मामले सामने आए हैं और 180 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,718 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के  2,64,458 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामले के 0.78 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 97.89 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

साभार- अमर उजाला