नई दिल्ली। देश में पिछले साल कोरोना महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक का सबसे घातक महीना मई साबित हुआ है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में एक मई के बाद से अब तक 95,390 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है, जो मृतकों की कुल संख्या का 31.41 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 2.67 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 1.45 करोड़ यानी 54.32 फीसदी लोग 1 अप्रैल के बाद संक्रमित हुए हैं।
मई में मिले 79.89 लाख मरीज
आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक कुल संक्रमित में से 79.89 लाख लोग मई में संक्रमित हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 30 फीसदी है।
अप्रैल की अपेक्षा मई में गई दोगुना लोगों की जान
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के चलते 3,03,720 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील, अमेरिका के बाद अब भारत तीसरा ऐसा देश बन गया, जहां पर कोरोना महामारी की वजह से तीन लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। महामारी की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हुई है। कुल मरने वालों में से सिर्फ अप्रैल और मई महीने में 46 फीसदी की मौत हुई।एक अप्रैल से अब तक देश में 1.40 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अकेले मई में 95390 मौतें हुई हैं। मई में अप्रैल से दोगुना मौतें हुईं।
महज 27 दिन में 2 से 3 लाख पहुंची मृतकों की संख्या
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत 12 मार्च, 2020 को हुई थी। कोरोना संक्रमण ने कर्नाटक के कलबुर्गी के रहने वाले एक बुजुर्ग की जान ली थी। वहीं 2 अक्तूबर को कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया था जबकि बीते 28 अप्रैल को ये दो लाख हुआ था। देश में सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। जहां एक लाख और दो लाख मौतों के बीच में 206 दिन का अंतर था। वहीं दो से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ 27 दिन लगे। ये आंकड़ा बेहद चिंताजनक है।
बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण की शुरुआत फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ हुई थी, लेकिन अब तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 18+ वालों का टीकाकरण किया जा रहा है।
credit- अमर उजाला,
देश / विदेश
कोरोना महामारी : अकेले मई में हुईं 30 फीसदी से ज्यादा मौतें
- 25 May 2021