Highlights

इंदौर

कार ने ली किसान की जान

  • 08 Jan 2024

इंदौर। इंडेक्स कॉलेज के पास हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हुआ है। बताया जाता है कि उसकी भाभी को डिलीवरी होने के चलते इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहीं से बाइक सवार वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान उसे कार ने टक्कर मार दी।
खुड़ैल पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात की है। पंकज 32 पुत्र गोवर्धन सोलंकी निवासी ग्राम पुयांडला खुड़ैल बाइक से अपने दोस्त के साथ एमटीएच अस्पताल से होकर घर जाने के लिये निकला। इस दौरान इंडेक्स अस्पताल के पास उसे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। दोनों दोस्तों को उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। यहां पंकज की मौत हो गई। जबकि साथी का अन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिवार के मुताबिक पंकज पेशे से किसान है। परिवार में एक भाई अजय है उसी की पत्नी की डिलीवरी को लेकर पंकज एमटीएच अस्पताल गया। पुलिस कार की तलाश कर रही है।
मिनी ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल
खजराना इलाके में देर रात एक मिनी ट्रक पल्टी खा गया। जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है। बताया जाता है कि वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर गया। इस दौरान मलबा डालने पर हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खजराना चौराहे के पास की है। यहां निजी कंपनी की एक साइट बन रही है। जिसमें मिनी ट्रक से ड्राइवर मिट्?टी डालने पहुंचा। तभी गाड़ी रिवर्स लेने के दौरान पलटी खा गई। इस हादसे में ड्राइवर घायल हुआ है। उसे उपचार के लिये कंपनी के लोग निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।