इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वे दुकन बंद कर बहन के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने बहन के हाथ से बैग झपट लिया और भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के कैमरों से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
विजयकुमार पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल निवासी शिवशक्ति नगर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि रोबोट चौराहे के पास उनकी किराना दुकान है। मंगलवार रात वे दुकान बंद कर बहन के साथ घर लौट रहे थे। दिनभर का कलेक्शन बैग में रख बहन को पकड़ादिया था। बिचौली हप्सी के पास पहुंचे ही थे के बाइक सवार दो बदमाश उनके पास से निकले। वे कुछ समझ पाते इससे पहले पीछे बैठे बदमाश ने बहन के हाथ से बैग छीना और भाग खड़े हुए। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। लूटे गए बैग में करीब एक लाख 20 हजार रुपए और जरूरी कागज रखे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
उधर, चिडिय़ाघर के सामने बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। पवनपुरी कालोनी के प्रेमचंद कुमावत रात नौ बजे यहां आए थे। उन्होंनेमंदिर के बाहर बाइक खड़ी की थी। वे लौटे तो बाइक गायब थी। अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर बाइक ु़ा ले गए। शिकायत करने जब संयोगितागंज थाने पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लेकर चलता कर दिया।
इंदौर
किराना व्यापारी से लूट में नहीं लगा सुराग
- 04 Nov 2021