Highlights

इंदौर

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

  • 07 Dec 2021

इंदौर। कोरोना वायरस का नया वेरियंट ओमिक्रोन विदेशों के साथ ही अब देश में भी तेजी से फैल रहा है। मध्य प्रदेश से लगे तीन राज्यों - राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में नए वेरियंट के मरीज मिले हैं। इससे इंदौर संभाग व जिले में भी इस वेरियंट के फैलने का खतरा बढ़ चुका है और चिंता बढ़ गई है।
इसी के चलते लोक स्वास्थ्य के बचाव हेतु कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज रवींद्र नाट्यगृह में शाम 4.30 बजे सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नगर निगम आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत, सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के जोनल अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, सीएमएचओ एवं मेडिकल टीम, सभी जैडएमओ एवं बीएमओ तथा आरआरटी और सैंपलिंग टीम उपस्थित रहेंगे।
कोरोना के छह नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों के चढ़ते-उतरते आंकड़ों के बीच रविवार को 5527 लोगों के सैंपल की जांच की गई जिसमें से छह नए पाजिटिव मिले हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक एक लाख 53 हजार 372 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही अब तक 29 लाख 75 हजार 978 लोगों में कोविड-19 वायरस की जांच हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1393 कोविड पाजिटिव मरीजों की मौत हुई है।
सावधानी जरूरी, रिपोर्ट देरी से आती है
शहर में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कलेक्टर ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि चूंकि पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन आ चुका है। ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इंदौर में भी ओमिक्रॉन आ गया हो। क्योंकि यहां जीनोम सीक्वेंसिंग देरी से हो रही है। इसलिए जल्दी पता नहीं चल पा रहा। अगर इंदौर में नया वैरिएंट आ गया हो, तो इसका स्प्रेड बहुत तेजी से होगी। ऐसे में सभी को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। कलेक्टर ने विदेश से आए हर यात्री का टेस्ट कराने और अस्पताल में पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर ने ये दिए निर्देश
एक माह में विदेश से आए हर यात्री का टेस्ट हो।
अस्पतालों में सैंपलिंग में देरी नहीं हो। पर्याप्त किट रखें। पिछले बार सरकारी कोविड अस्पताल रूक्रञ्जक्च, रूञ्ज॥, सुपर स्पेशलिटी में पर्याप्त दवाइयां, किट बेड आदि हो। वैसे, सुपर स्पेशलिटी सबसे आखिरी में वैकल्पिक तौर पर रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान दिया जाए। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें दूसरा डोज जरूर लगवाने के लिए प्रेरित करें।