Highlights

इंदौर

कोरोना से 22 दिन की बच्ची की मौत; सांस लेने में दिक्कत आई थी

  • 10 Feb 2022

भोपाल। 22 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। बच्ची के परिजन बाग उमराव दूल्हा में रहते हैं। वो प्राइवेट अस्पताल में पैदा हुई थी और जीएमसी में उसका इलाज चल रहा था। हफ्तेभर में कोरोना से बच्चों की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बैरसिया के एक परिवार की बच्ची की भी हमीदिया में कोरोना से मौत हुई थी। उसकी उम्र भी 20 दिन थी। यह मामला भी बुधवार को ही सामने आया है। ग्वालियर में भी 21 जनवरी को 5 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत हुई थी।
सांस लेने में दिक्कत आई, टेस्ट हुआ तो पॉजिटिव मिली: बाग उमराव दूल्हा की अर्शी की दूसरी बेटी 19 जनवरी को प्राइवेट हॉस्पिटल में पैदा हुई थी। 29 जनवरी को बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे हमीदिया ले आए। बेबी को एसएनसीयू में भर्ती रखा। लक्षण देखकर आरटीपीसीआर कराया तो बेबी पॉजिटिव आई। चाइल्ड वार्ड की प्रभारी डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव के मुताबिक बेबी को कोविड बाद में हुआ। उसे पहले से हार्ट में समस्या के साथ दिमागी बुखार भी था। इस कारण उसकी डेथ हुई।