Highlights

इंदौर

कोरोना संक्रमित भले ही बढ़े हों, चिंता की नहीं सावधानी की जरूरत

  • 10 Mar 2022

गंभीर बीमारियों वाले मरीज रखें अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल
इंदौर। शहर में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 15 नए संक्रमित मिले। यह सोमवार को मिले नए मरीजों के मुकाबले पांच गुना हैं। सोमवार को सिर्फ तीन नए संक्रमित मिले थे। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। राहत की बात यह है कि संक्रमण गंभीर नहीं हो चाहिए। कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित है। मरीजों की बढ़ी संख्या को लेकर चिंता की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मंगलवार को 4303 सैंपलों की जांच में 15 संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि इस दिन 42 मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। जिले में फिलहाल उपचाररत कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है। विशेषज्ञों के तीसरी लहर में अब तक गंभीर संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। यह भी देखने में आ रहा है कि जो संक्रमित मिल रहे हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोई पुरानी बीमारी है। जरूरी यह है कि जिन लोगों को पुरानी बीमारी जैसे मधुमेह, उच्च रक्तदाब, दिल की बीमारी, कीडनी के बीमारी आदि है वे विशेष सावधानी बरतें। ऐसे लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए।
मार्च में ही शुरू हुई थी दूसरी लहर
पिछले वर्ष मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई थी। फरवरी-2021 में संक्रमितों की संख्या नियंत्रित थी। इक्का-दुक्का संक्रमित मिल रहे थे लेकिन मार्च के मध्य से यह संख्या अचानक बढऩे लगी थी। अप्रैल की शुरूआत में स्थिति भयावह हो गई थी। अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे।