खंडवा। हरसूद नप में 10 साल से काम कर रहे सफाईकर्मी कर्मचारी अरुण कलोसिया कार्य के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। वे 21 दिन बेड रेस्ट पर रहे। ठीक होने के बाद अरुण जब काम पर लौटे तो सीएमओ मिलन पटेल ने उन्हें काम पर रखने से मना कर दिया। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
वही अरुण ने वन मंत्री विजय शाह, कलेक्टर अनय द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी नया हरसूद-छनेरा, हरसूद नगर परिषद अध्यक्ष और थाना प्रभारी हरसूद-छनेरा को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है। अरुण ने न्याय न दिला पाने की स्थिति में शासन के समक्ष इच्छामृत्यु की मांग की है।
कोरोना काल में सुरक्षा इंतजामों के बिना सफाई कर्मियों से कार्य कराने के विरोध में सीएमओ मिलन पटेल एवं नगर परिषद के अन्य अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई सीएमओ व अन्य अधिकारियों द्वारा नहीं किए जाने से सभी सफाई कर्मियों ने नगर परिषद हरसूद में विरोध प्रदर्शन किया था। उसी के कारण सीएमओ मिलन पटेल अरुण से व्यक्तिगत रूप से नाराज हैं।
खंडवा
कोरोना संक्रमित सफाईकर्मी को निकाला तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
- 22 Jun 2021