इंदौर। इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अगर इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी। गौरतलब है कि जन आशीर्वाद यात्रा की अनुमति को लेकर भी कांग्रेस ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकलीवाल का कहना है कि शहर में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अगर इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दोहरी नीति चलाई जा रही है। जनता के लिए सख्त नियम, कानून लगाए जाए रहे है, जबकि सत्ता पक्ष को खुली छूट दी जा रही है। उनका कहना है कि जन आशीर्वाद यात्रा के कारण कोरोना नियमों के साथ ही ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ेगी। वहीं स्वच्छता वाले शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाकर इसे गंदा किया जा रहा है। मगर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
इंदौर
कोरोना संक्रमण बढ़ा तो भाजपा होगी जिम्मेदार
- 20 Aug 2021