देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई और इससे मनोरंजन जगत के लोग भी काफी प्रभावित हुए हैं। जहां बहुत से लोगों ने इस बीमारी से जान गवां दी तो बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस जंग में जीत हासिल की है। हाल ही में टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे को भी इस बीमारी से छुटकारा मिल गया है और वो बेहद खुश हैं। 55 दिन से अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे अनिरुद्ध को अब डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। बता दें कि अनिरुद्ध दवे को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। दरअसल 23 अप्रैल को वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस वक्त वो भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे।
मनोरंजन
कोरोना से मिला छुटकारा, 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे
- 26 Jun 2021