जबलपुर। कोरोना संक्रमण के शिकार हुए लोगों को उम्मीद थी कि कैशलेस नहीं हुआ है तो बिल सबमिट करने पर उनका क्लेम सेटल हो जाएगा। इस उम्मीद के साथ सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन बिल बीमा कंपनी में जमा किए थे। बीमा कंपनी ने अनेक क्वेरी निकालीं पर बाद में नो क्लेम कर दिया। नो क्लेम करने के पीछे कहीं नियमों का हवाला दिया गया तो कहीं कहा गया कि पॉलिसी एक साल पुरानी नहीं है इसलिए हम अस्पताल के बिलों का भुगतान नहीं कर सकते। पीडि़तों का आरोप है कि बीमा कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के जिम्मेदार जानबूझकर बिल पास करने की बजाय खामियाँ निकाल रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज होना चाहिए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
जबलपुर
कोरोना से हुए पीडि़त तो कंपनी ने बीमित का कर दिया नो क्लेम
- 06 Aug 2021