इंदौर। कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान इंदौर में 12 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई। चिंता की बात यह है कि बुधवार को सिर्फ 155 सैंपल जांचे गए थे। इनमें से 12 में संक्रमण की पुष्टि हुई। यानी संक्रमण दर 7.74 प्रतिशत रही। विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
इंदौर में कोरोना का पहला संक्रमित 24 मार्च 2020 को मिला था। इसके बाद से अब तक शहर में 212709 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इस दौरान 3881200 सैंपल जांचे गए। राहत की बात यह है कि संक्रमितों में से 211187 कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बुधवार को भी चार लोगों ने बीमारी को हराया और कोरोना मुक्त हुए।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की मौत ने बढ़ाई चिंता
इधर बुधवार को हुई स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नवलकिशोर शर्मा की मौत ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शर्मा को सांस लेने में दिक्कत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 2 अप्रैल को उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी बावजूद इसके वे घर पर ही थे। 8 अप्रैल को तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शहर में इसके पहले जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में कोरोना से अंतिम मौत हुई थी।
शहर में अब तक कोरोना की वजह से 1471 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अनाधिकृत आंकड़े इससे कहीं ज्यादा मौत होने की बात कह रहे हैं। श्वसन तंत्र विशेषज्ञ डा.रवि डोसी भी मानते हैं कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उनका कहना है कि कोरोना के गंभीर मरीज भी देखने को मिल रहे हैं हालांकि इनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं और कई बीमारियों से पहले ही से पीडि़त हैं।
जबलपुर में मिले कोरोना के पांच नए मरीज, खतरा बढ़ा
कोरोना महामारी का खतरा बढऩे लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वायरोलाजी लैब द्वारा बुधवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें पांच की रिपोर्ट पाजिटिव, 32 की निगेटिव रही जबकि सात सैंपल अमान्य कर दिए गए। बुधवार को 45 संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसलिए नागरिकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हालांकि कोरोना के सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। घर से जब भी निकले जब बहुत ही आवश्?यक कार्य हो। घर से निकलने के पहले शरीर को पूरा ढंक लें। मास्?क पहनें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।
इंदौर
कोरोना- सताने लगी चिंता, 24 घंटे में मिले 12 मरीज, महीनों बाद 50 पार हुई उपचाररत मरीजों की संख्या
- 13 Apr 2023