Highlights

ग्वालियर

कारोबारी का अश्लील वीडियो शूट कर ब्लैकमेलिंग

  • 03 Aug 2022

गुजरात की गैंग ने मांगे 25 लाख
ग्वालियर। गुजरात की हनी गर्ल ने एमपी के कपड़ा कारोबारी को अपने जाल में फंसाया और फिर वीडियो बनाकर 25 लाख रुपए की डिमांड की। कारोबारी ने 2 लाख रुपए दे भी दिए, फिर भी हनीट्रैप गैंग उसे ब्लैकमेल कर रही थी। खास बात ये है कि गैंग का मास्टरमाइंड पीडि़त कारोबारी का दोस्त ही है। फिलहाल पुलिस ने गैंग की महिला सदस्य और पीडि़त के दोस्त समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी गुजरात में रहते हैं।
शिवपुरी का रहने वाला हैं कारोबारी
नरेंद्र कुमार जैन कपड़ा कारोबारी हैं। वे शिवपुरी के नरवर के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ममता नाम की लड़की से उनकी पहचान हुई थी। दोनों में बात होने लगी। ममता ने कारोबारी को सोमवार को ग्वालियर के कंपू इलाके में गोल्डन ब्लेज होटल में मिलने बुलाया। यहां उन दोनों ने कोल्डड्रिंक और स्नैक्स लिया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद कारोबारी बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो महिला के साथ 4 लोग और खड़े थे। वे उसके न्यूड फोटो-ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र शूट कर रहे थे। यह फोटो-ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। गैंग ने 25 लाख रुपए की मांग की थी। घबराकर कारोबारी ने 2 लाख रुपए दे भी दिए। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे धमका रहे थे।
होटल की घेराबंदी कर पकड़ी गैंग
आरोपी कारोबारी को पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे, इस दौरान कारोबारी पैसों का प्रबंध करने के बहाने किसी तरह होटल से निकला और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर कंपू स्थित गोल्डन ब्लेज होटल के रूम नंबर 304 से गुजरात की हनीट्रेप गैंग पकड़ी है। इसमें तीन लड़के व एक लड़की है। लड़की का नाम ममता निवासी बिहार हाल निवासी गुजरात है। शेष तीन आरोपियों की पहचान सलीम मिर्जा, चौधरी कृष्णा सिंह और योगेन्द्र के रूप में हुई है। तीनों यूपी के हैं और गुजरात में जॉब करते हैं।
दोस्त ने ही महिला से मिलवाया था
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि नरेंद्र का मित्र संजू जैन अहमदाबाद में कारोबार करता है। उसी ने नरेंद्र को बिहार की रहने वाली महिला से मिलवाया था। उसके बाद नरेंद्र और आरोपी महिला के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग होने लगी। पुलिस ने गैंग से 1.80 लाख रुपए, चार मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने गैंग और कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने वाले मास्टर माइंड उसके दोस्त संजू को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि इस गैंग ने और भी वारदात की होंगी। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
गुजरात से गैंग हो रही थी ऑपरेट
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि शिवपुरी के कपड़ा कारोबारी को गुजरात की एक गैंग हनीट्रैप किया था। इन्होंने न्यूड फोटो-वीडियो शूट कर पहले 25 लाख रुपए मांगे गए थे। इसके बाद 15 लाख और आखिर में 10 लाख रुपए पर डील तय हुई थी। जिसमें से दो लाख रुपए कारोबारी दे चुका था। उसके बाद वह पुलिस के पास आया और पुलिस ने गैंग को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया है।