इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में बदमाशों ने 20 लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि चोरी की वारदात एक कारोबारी के घर में उस समय हुई। जब वह शादी में शामिल होने सिमरोल गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक रविवार को पवन जैन निवासी महालक्ष्मी नगर अपने परिवार के साथ सिमरोल स्थित फार्म हाउस में एक शादी में गए। इस दौरान वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान अंदर बिखरा हुआ है। अंदर की अलमारियों से बदमाशों ने करीब 15 लाख रूपये कीमत के सोने के जेवर ओर 5 लाख रूपये केश पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश छत के रास्ते पवन के घर में घुसे थे। रात में डॉयल 100 को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को बदमाशो के कुछ फुटेज भी हाथ लगे है।
1111111111111
शादी में आए थे स्टेशन पर बच्चे को भूले
इंदौर। रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर 3 साल का मासूम मिला। पुलिस ने उसे परिजन के सुपुर्द किया है। रेलवे पुलिस ने बताया एक बच्चा प्लेटफॉर्म पर रोता मिला। कुछ घंटे बाद रामगंज मंडी में रहने वाले वसीम खान का परिवार आया और बताया कि ये उनका बेटा आदिब है। वे 25 लोग एकसाथ इंदौर आए थे। यहां आजाद नगर में रिश्तेदार की शादी में शामिल होना था। स्टेशन पर उतरते ही सभी ने सामान उठाया और बाहर रिक्शा में बैठ गए। बाद में पता चला कि बच्चा गुम हो गया है। फिर खोजबीन में जुटे और वापस स्टेशन आए।
इंदौर
कारोबारी के घर में लाखों की चोरी
- 11 Dec 2023