Highlights

इंदौर

कारोबार शुरू करने को दहेज के लिए सताया, 4 लाख रुपए लेने के बाद भी कर रहा था प्रताडि़त

  • 16 Jul 2021

 इंदौर। महिला थाने में एक युवती ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज यातना से परेशान होकर प्रकरण दर्ज करवाया है। उसका पति कारोबार शुरू करने के नाम पर 400000 से ज्यादा ले चुका है और अब मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी का नाम शगुफ्ता अंजुम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी है। उसकी शिकायत पर उसके पति शाहिद खान, सास फिरोज बी, देवर जाहिद और जावेद सभी निवासी मदीना नगर (आजाद नगर) इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शगुफ्ता के भाई के अनुसार 7 साल पहले शगुफ्ता की शादी हुई थी। उसके जीजा शाहिद पंखे की कंपनी में काम करते थे, बाद में सिटी बस से जुड़ा हुआ काम भी लिया। इसके बाद खुद का काम शुरू करने के लिए शगुफ्ता के पिता से लगभग साढ़े 400000 ले लिए । आरोप है कि शगुफ्ता को जब लड़की हुई तो यातनाएं बढ़ गई क्योंकि पति और ससुराल वाले बेटे की चाहत रख रहे थे। वह लगातार शगुफ्ता को प्रताडि़त कर रहे थे। परेशान होकर पीडि़ता अपने माता-पिता के घर आ गई और फिर प्रकरण दर्ज कराया।