इंदौर। पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खा रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने इलाके में किराए का कमरा ले रखा था। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों से मोबाइल और नकदी रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी कार में घूमते हुए साफ्टवेयर की मदद से बुकिंग करते थे।
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दिन से दो लड़के कार में चलते फिरते आईपीएल क्रिकेट की बुकिंग कर रहे है। इसके बाद जानकारी जुटा कर इल्वा तोल कांटे के यहां से दो आरोपी सुरेश पिता हरी भाऊ सुशीर निवासी पिंक सिटी लसूडिया और तरूण पिता हरि सिंह तोमर निवासी राजीव आवास विहार को पकड़ा गया। दोनों मोबाइल में एक साफ्टवेयर के माध्यम से राजस्थान रॉयलस और लखनऊ के मैच कि बेंटिंग कर रहे थे। आरोपियों से जब सॉफ्टवेयर के लाइसेंस के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह जबाव नहीं दे पाए। दोनों को थाने लेकर आया गया। यहां आरोपियों के पास से दो मोबाइल और करीब 30 हजार रुपए नकदी जब्त किए गए है। पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी आई है कि आईपीएल के लिए अन्ना रेड्डी और डायमंड व मैच विनर जैसे कई एप चल रहे हैं। दोनों आरोपी भी इस तरह के एप का उपयोग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह जानकारी निकाली जा रही है कि इस तरह के एप कहां से संचालित किए जा रहे हैं।
इंदौर
कार में घूमते हुए सॉफ्टवेयर की मदद से कर रहे थे बुकिंग, आईपीएल का सट्टा खाते दो सटोरिए पकड़ाए
- 12 Apr 2022