इन्दौर । पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा चेकिंग के दौरान कर में पिस्टल लेकर घूमने वाले चार आरोपियों को पकड़ा गया है। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संदिग्धों की सख्त चेकिंग व सघन पेट्रोलिंग के निर्देश अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिजवानी द्वारा दिए गए, जिस पर थाना प्रभारी थाना राजेन्द्र नगर द्वारा प्रभावी चेकिंग हेतु थाना राजेन्द्रनगर की टीमों को लगाया गया एव थाना क्षेत्र में रेन्डम चेकिंग हेतु टीम को निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र में अलग-2 स्थानों पर पुलिस द्वारा टीम बनाकर चेकिंग की गई तथा सिलिकान सिटी के सामने चैकिंग के दौरान एक होण्डा सिटी कार मेन रोड से सिलीकान गेट तरफ आती दिखी जिसे चेकिंग के दौरान रोका गया उक्त कार में चार व्यक्ति बैठे हुए थे जो सदिग्ध प्रतीत हुए ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पूछा अर्पीत जैन निवासी न्याय नगर सुखलिया इन्दौर व ड्रायवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भरत कोठारी निवासी मुलचन्द मार्ग थाना केंट जिला निमच तथा पीछे कि सीट पर बैठे दोनो व्यक्तियों ने अपने नाम साहनिध्य श्रीवास्तव निवासी रेल्वे स्टेशन के पीछे राऊ इन्दौर व विक्रांत डुडवे निवासी राजेन्द्र कालोनी कुक्षी जिला धार बताया। चारों संदिग्ध की जामा तलाशी ली तलाशी ली गई एंव होण्डा कार को चेक करने पर कार की डिग्गी में से एक देशी पिस्टल व चेम्बर में चालू हालत में दो जिन्दा कारतुस मिले, जिसका संदिग्धों के पास कोई वैध लाईसेंस नहीं पाया गया । जो उक्त आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस जप्त किये गये एंव चारों के विरुद्ध थाना राजेंन्द्रनगर पर अपराध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया एंव आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस मय कार के जप्त किया गया।
इंदौर
कार में पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी गिरफ्तार
- 04 Oct 2023