जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक कार से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर कार में भरकर गांजा ले जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद भेड़ाघाट पुलिस ने दबिश दी और माल समेत युवक को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान के मुताबिक एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 1254 मे एक युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बेचने की फिराक में छेड़ी गांव में घूम रहा था। घेराबंदी की तो मुखबिर के बताए नंबर की कार ग्राम छेड़ी रोड पर जाती हुई दिखी। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में टेप से लिपटे हुए 64 पैकेट में गांजा रखा हुआ था। वहीं, कार व गांजा को जब्त कर लिया गया है। आरोपी छुई खदान गढ़ा निवासी मोहम्मद ताहिर से पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर
कार में मिला 10 लाख का गांजा
- 29 Aug 2022