रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में तीन ड्रग तस्करों को रिश्वत लेने के बाद रिहा करने के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। कोरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि जनकपुर थाना प्रभारी जवाहर लाल गायकवाड़ और कुंवरपुर चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीचंद कश्यप को ड्रग के तीन तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि तीन अगस्त को जनकपुर थाना क्षेत्र के बहरासी में पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब के तस्करों और उनके वाहन को छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि निलंबन की अवधि के दौरान बैकुंठपुर में पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से जुड़े रहेंगे और मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रायपुर
कोरिया में ड्रग तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
- 13 Aug 2021