Highlights

गुना

कार्यकर्ता के प्रेम के आगे बेबस हुए सिंधिया

  • 10 Jul 2023

बोले- काम करा दूंगा, ये फूल बरसाना तो बंद करो, कार्यकर्ता ने उड़ेल दीं गुलाब की पंखुडिय़ां
गुना।  गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यकर्ता के प्रेम के आगे बेबस हो गए। एक कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर उनके पास आया था। वह अपने साथ गुलाब की पंखुडिय़ां लाया था। इन्हें वह सिंधिया के ऊपर बरसाना चाह रहा था। सिंधिया लगातार उससे मना करते रहे, लेकिन अंत मे उसने थैली भरी पंखुडिय़ों को उनके ऊपर डाल दिया। सिंधिया कहते रहे कि वह उसका काम करा देंगे, लेकिन ये फूल मत बरसाओ। परंतु, कार्यकर्ता नहीं माना और अपनी इच्छा पूरी कर के ही दम लिया। इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे थे। उन्होंने  बमोरी के सिमरोद गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद शाम को शहर के एक गार्डन में धाकड़-किरार समाज के सम्मेलन में वह शामिल हुए। अगली सुबह शनिवार को उन्होंने मानस भवन में आयोजित रजक समाज के सम्मेलन में शिरकत की। इससे पहले सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकतार्ओं से मुलाकात की।
कार्यकर्ता ने की फूल बरसाने की जिद-
सिंधिया सर्किट हाउस में कार्यकतार्ओं से एक-एक कर मिल रहे थे। कई कार्यकर्ता अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा नेता और गुना विधानसभा से टिकट मांग रहे राजू पंत उनसे मिलने पहुंचे। उनके एक हाथ मे फूलों की माला और दूसरे हाथ मे एक थैली थी। उस थैली में गुलाब की पंखुडिय़ां भरी थीं। राजू पंत ने पहले आकर सिंधिया को माला पहनाई। इसके बाद थैली में से गुलाब की पंखुडिय़ां निकालकर सिंधिया के ऊपर बरसाने लगे। सिंधिया ने उन्हें ऐसा न करने को कहा। लेकिन राजू पंत ने जिद पकड़ ली।
सिंधिया ने कहा कि ये मत करो। तुम मेरे दिल के आदमी हो। लेकिन इसके बाद भी राजू पंत पंखुडिय़ां डालने की जिद करने लगे। वह बेहद भावुक होकर बोले कि निवेदन कर रहा हूं महाराज। सिंधिया ने कहा कि निवेदन करो। राजू पंत ने कहा कि साहब से करा दो। इस पर सिंधिया ने कहा कि मैं करा दूंगा राजू...ये फूल बरसाना तो बंद करो। इतना सुनते ही राजू पंत ने पंखुडिय़ों से भरी पूरी थैली सिंधिया के ऊपर बरसा दी। इस पर सिंधिया भी मुस्कुराने लगे। इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है।