Highlights

इंदौर

कार रुकवाकर परिवार को पीटा

  • 24 Jul 2023

इंदौर। इंदौर-महू रोड पर रविवार को कार सवार लोगों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की। उन्हें हथियार की नोंक पर धमकाया भी। पुलिस ने मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि थाने में भी कांग्रेस नेता के नाम से परिवार को धमकी मिलती रही।
सिमरोल पुलिस ने हनुमंतसिंह तोमर निवासी बड़वाह की शिकायत पर कार के ड्राइवर और उसके साथी पर मारपीट करने धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। हनुमंतसिंह ने बताया कि वह अपनी कार से जा रहे थे। यहां कार ओवरटेक करने के बाद हमसे आगे चल रहे कार सवार ने हमारी कार रुकवाई। और उसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे। पत्नी संजना बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। वहीं मेरे बेटे रणवीर और हमारे साथ चल रहे हरिओम मिश्रा के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल तोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि मामले में अब आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
हरिओम ने अपने मोबाइल से कार में बैठे युवकों का वीडियो बनाया। तोमर ने बताया कि वीडियो में आरोपी हथियार और डंडों से धमकाते दिख रहे हैं। थाने पर भी अपने साथ हुई मारपीट के निशान दिखाते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल किया। पीडि़त ने बताया कि थाने पर भी उसे महू के एक बड़े कांग्रेस नेता के नाम से धमकी दी जा रही थी। अफसरों के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर कार में सवार युवकों की तलाश की जा रही है।