Highlights

इंदौर

कार, लैपटॉप व एलईडी चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

  • 12 Nov 2021

इन्दौर। पुलिस थाना चंदन नगर को शातिर चोरों को पकडऩे में सफलता मिली है,  आरोपियों से चोरी गयी कार, लैपटॉप व एलईडी सहित लगभग 5 लाख रुपये कीमती का माल भी बरामद किया गया।
मामले में पुलिस ने बताया कि  10 नवंबर को फरयादी शुभम पिता गणेश प्रजापति निवासी राज नगर ने थाना चंदन नगर पर आकर अपने लक्ष्मीनगर स्थित सोनपपड़ी बनाने के कारखाने से अपनी कार वेगनार, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप व सेमसंग कंपनी की एलईडी 32 इंच की चोरी हो जाने की मौखिक रिपोर्ट की । फरयादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा उक्त अपराध में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पूर्व के लिस्टेड गुण्डे बदमाशों की तलाश की गई एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया जिसमें दो आरोपी नजर आए जिनके हुलिए के आधार आरोपियों द्वारा पतारसी की गई तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ ब्रिज के नीचे एक वेगनार कार में दो व्यक्ति बैठे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी जिसमें दो व्यक्ति मिले ,उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम केशव उर्फ छोटू पिता कैलाशराव निवासी डायमंड पैलेस व शकील उर्फ बबला पिता मोहम्मद रफीक निवासी डायमंड पैलेस इन्दौर का होना बताया गया। उक्त व्यक्तियों से उक्त कार के बारे में कागजात माँगने पर कागजात नहीं होना बताया तथा कार को चेक करते उक्त अपराध में चोरी हुई पाई गई, बाद दोनों आरोपियों को मय माल मश्रुका के विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों से अपराध में चोरी गयी कार, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप व सेमसंग कंपनी की एलईडी लगभग 5 लाख का माल जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर दिलीप कुमार पुरी, सउनि बनसिंह जमरा,प्रआर अभिषेक सिंह, प्रआर कमलेश चावड़ा, आरक्षक होतम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।