इंदौर। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद ट्रैफिक सुधारने की मुहिम हर जगह तेजी से चल रही है। सिग्नल का पालन करवाने के बाद अब कारों पर लगी काली फिल्में भी उतरवाई गई। डीसीपी महेशचंद्र जैन ने टंटया भील चौराहा समेत कई चौराहों पर गुजर रही कारों को चेक करने के निर्देश दिए। इस दौरान काली फिल्में लगी कारों पर कार्रवाई कर उन्हें निकलवाया गया। कई कार वाले राजनीतिक व अफसरी का रसूख दिखाने लगे। कई ने अपना रौब दिखाने की कोशिश की लेकिन डीसीपी जैन ने किसी की भी नहीं सुनी। जवानों के हौंसलें बढ़ाने के लिए उन्होंने खुद ही फिल्में उतारी। डीसीपी जैन ने जवानों को कहा कि वे किसी की भी दादागिरी और रसूखदार होने की परवाह नहीं करें और काली फिल्में निकालने की कार्रवाई करते रहे।
इन दिनों ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई का अच्छा असर नजर आने लगा है। ट्रैफिक पुलिस की स्टाप लाइन का लोग पालन करने लगे हैं। हुकमचंदजी का घंटाघर चौराहा, लैंटर्न होटल जीएसआईटीएस चौराहा, हाईकोर्ट तिराहे पर लोग शत प्रतिशत स्टाप लाइन के पहले गाडिय़ां रोकने लगे हैं। सुबह 8 बजे ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने पर भी लोग खुद ही स्वेच्छा से नियम का पालन कर रहे हैं।
इंदौर
कार वालों की हीरोगिरी निकाल दी, गिडगिड़ाए लेकिन नहीं छोड़ा डीसीपी जैन ने
- 05 Feb 2022