Highlights

इंदौर

कार वालों ने की मारपीट

  • 22 Feb 2024

इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में गाड़ी ठीक से नहीं चलाने की बात पर एक कार चालक व साथी ने पैदल यात्री के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विवाद मालवा कन्या विद्यालय के सामे आम रोड पर हुआ। फरियादी वकार पिता मेहबूब हुसैन निवासी सिकंदराबाद कालोनी की रिपोर्ट पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएल 0018 के चालक और उसके साथी पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाई और मेरे पास से निकला। मैंने कहा कि कैसे गाड़ी चलाते हो तब उसने अपनी कार रोकी और बाहर निकालकर गालियां दी। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने मुझे लात घूसों से पीटा। उसके साथी आए और उन्होंने भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इधरक थाना संयोगितागंज पुलिस ने भी फरियादी विकास वर्मा निवासी छोटा बागंड़दा रोड की रिपोर्ट पर कार एमपी 09 सीजी 0856 के चालक पर केस दर्ज किया। घटना गीता भवन चौराहा पर हुई। आरोपी वाहन चालक ने गाड़ी लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरियादी को टक्कर मारी विरोध करने पर मारपीट की।