Highlights

इंदौर

क्रिश्चियन अस्पताल में लॉन्ग टर्म केयर सेंटर का उद्घाटन

  • 08 Sep 2023

इंदौर। केयर कंटिन्यूअम प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो पिछले 10 सालों से कोलकाता शहर में घर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा और बुजुर्गों के देखभाल कि सेवा प्रदान कर रही है। यह संस्था अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके मरीज और अकेले रह रहे बुजुर्गों को सेवाएं प्रदान करती है। यह करने के लिए कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट डॉक्टर, नर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ, मूवमेंट थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, केयर कोआॅर्डिनेटर, केयर असिस्टेंट कि एक बड़ी टीम खड़ी कि है।
डॉ राना मुखर्जी , मैनेजिंग (डायरेक्टर केयर कंटिन्यूअम) ने बताया की -यह टीम पर्यवेक्षित नर्सिंग, विशेष फिजियोथेरेपी, मूवमेंट साइकोथेरेपी, डिमेंशिया की देखभाल, व्यापक स्ट्रोक देखभाल, प्रशामक देखभाल और जीवन के अंतिम समय की देखभाल और घर पर आईसीयू जैसी सेवाएं प्रदान करती है। सफलतापूर्वक घर में स्वास्थ्य सेवा और बुजुर्गों की देखभाल का मॉडल स्थापित करने के बाद, कंपनी ने अब यह निर्णय लिया है कि यह सेवाएं इंदौर में भी शुरू की जायेगी , क्योंकि जिन इंदौरवासी  लोगों ने कोलकाता में इन सेवाओं को देखा था, उन्होंने यह सेवाएं उनके शहर में शुरू किए जाने कि मांग की थी। सुश्री मैत्री भट्टाचारजी, फाउंडर डायरेक्टर केयर कंटिन्यूअम ने बताया की - कोलकाता में घर पर यह सेवाएं प्रदान करते समय ही कई लोगों ने एक ऐसी भी फैसिलिटी की मांग उठाई थी, जिसमें चिकित्सकीयान निगरानी के तहत यह सेवाएं प्रदान की जा सके।  ऐसे मरीज जिन्हें गहन फिजियोथैरेपी रिहैबिलिटेशन कि जरूरत है जैसे कि स्ट्रोक के मरीज और बड़े ट्रामा के मरीज, बड़ी सर्जरी के बाद में चरणबद्ध देखभाल, प्रशामक देखभाल और जीवन के अंतिम समय में देखभाल, डिमेंशिया के मरीजों की देखभाल कुछ ऐसे क्षेत्र है जिनके मरीज ऐसी फैसिलिटी में दीर्घकाल तक रह सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।