इंदौर। मानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है। शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाने के सामने फोरलेन पर चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 09 सीजी 4035 को पुलिस ने रोका तो कार चालक ने कार न रोकते हुए गाड़ी को पुलिस जवानों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश करते हुए बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद संतुलन बिगडऩे पर बाइक में टक्कर मारकर कार पान की गुमटी में जा घुसी। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कार चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने कार की चेकिंग की तो कार में 1 लाख 40 हजार कीमत की 42 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने कार चालक श्रीराम पुत्र जगदीश निवासी पगार थाना धरमपुरी और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार श्रीराम ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ सुपारी जायसवाल निवासी महेश्वर के कहने पर माल लेकर आया था। कार्रवाई में सउनि भेरूसिह सोलंकी, दिनेश वर्मा निर्भय सिह आदि का योगदान रहा।
इंदौर
कार से 1.40 लाख की 42 पेटी अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
- 23 Dec 2021