Highlights

इंदौर

कार से 25 पेटी शराब जब्त

  • 30 Jun 2021

इंदौर। पुलिस ने एक कार की तलाशी लेने पर 25 पेटी शराब जब्त की है। कार में सवार दो लोगों को भी पकड़ा है। सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रोड पर खंडवा तरफ से आ रही सफेद रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार नंबर एमपी 13 सीबी 5552 को तलाई नाका पर रोका गया। इस पर कार चालक पंकज पिता नरेंद्र कुमार सामसे निवासी द्रविड़ नगर अन्नपूर्णा और उसके साथी आकाश पिता देवेंद्र शुक्ला निवासी द्रविड़ नगर सुदामा नगर के पास अन्नपूर्णा को पकड़ा। कार की तलाशी ली तो उसमें से 25 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 2 लाख 47हजार 560 रुपए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे शराब कहां से लाए और किन लोगों तक पहुंचाने वाले थे। उक्त कार्रवाई में थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चौहान, आरक्षक रितेश परमार, आरक्षक धीरसिंह रावत, आरक्षक कमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।