इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर की सागौर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को एक कार से अवैध शराब की कुल 28 पेटी जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि सागौर कुटी की ओर से सफेद रंग कार (रू॥43क्चष्ट1714) में पीछे की सीट और कार की डिक्की में अवैध शराब छिपाकर लाई जा रही थी। मुखबिर कि सुचना पर उक्त वाहन के साथ आरोपी सन्तोष पिता सुखराम प्रजापति (36) और शुभम पिता समंदर सिंह धाकड़ (28) को गिरफ्तार किया। कार चेकिंग के दौरान उसमें 1,26000 रुपए की कुल 28 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सागौर नरबद सिंह ठाकुर, सउनि रामप्रसाद मालवीय, संजय सिसौदिया, रोशन गौड, अनिल राठौर, पीयुष मालवीय, प्रदीप यादव, रवि चौधरी, चंदर गावड़, भुषण कामले का सराहनीय योगदान।
इंदौर
कार से 28 पेटी शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
- 23 Jan 2024