Highlights

खेल

क्रिस केर्न्स के पैर हुए लकवाग्रस्त

  • 28 Aug 2021

न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑल-राउंडर क्रिस केर्न्स को एक इमरजेंसी हार्ट सर्जरी के दौरान स्पाइनल स्ट्रोक आने के बाद उनके पैरों को लकवा मार गया। उनके वकील के अनुसार, 51-वर्षीय केर्न्स ऑस्ट्रेलिया के एक स्पेशलिस्ट स्पाइनल हॉस्पिटल में रीहैब प्रक्रिया से गुज़रेंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एऑर्टिक डिस्सेक्शन के बाद उनकी सर्जरी हुई थी।