कार से कर रहे थे ब्राउन शुगर की तस्करीइंदौर। कार में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद की गई है।
हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सिल्वर आल्टो कार में 2 युवक ब्राउन शुगर बेचने के लिये न्याय नगर पुलिया के पास आ रहे हैं। इस पर थाने की टीम ने हुलिये अनुसार सिल्वर आल्टो कार को रोका। तलाशी में कार के डेशबोर्ड की दराज से प्लास्टिक की थैली में भूरे रंग का पाउडर मिला। मौजूद स्टाफ व पंचानों ने सूंघकर व अपने अनुभव के आधार पर इसकी पहचान ब्राउन शुगर होना पाया। संदेहियों से पूछने पर उनके द्वारा भी उक्त पदार्थ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना बताया । मौके पर विधिवत कार्रवाई कर 6 ग्राम मादक पदार्थ और कार आरोपियों के कब्जे से जप्त कर दोनो को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनके नाम हरप्रीत पिता अजीतसिंह सादल (37) नि. स्कीम नं. 114 तथा विनीत पिता कैलाशचंद शर्मा (38) नि. मेघदूतनगर है। आरोपियों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
इंदौर
कार से कर रहे थे ब्राउन शुगर की तस्करी
- 23 Oct 2021