Highlights

खेल

क्रिस गेल अब IPL 2021 में नहीं खेलेंगे

  • 01 Oct 2021

दुबई। पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही बायो बबल छोड़ने का फैसला किया है। इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी ने खुद की। गेल ने इसके पीछे की वजह थकान और आगामी टी-20 विश्व कप बताया है। पंजाब किंग्स के बयान के मुताबिक, गेल अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले खुद को मानसिक रूप से तरोताजा रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के बबल में फिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बबल में और उसके बाद अब आईपीएल बायो बबल का हिस्सा रहा हूं, इसलिए मैं खुद को तरोताजा करना चाहता हूं।' गेल ने आगे कहा, 'मैं टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में ब्रेक लेना चाहता हूं। मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। टीम को आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं।'