इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर एक की छत्र छाया कालोनी में बीती रात कार से घरों में पटाखे फेंकने की घटना सामने आई है। उप निरीक्षक ज्योति पटेल ने बताया कि छत्र छाया कालोनी में रहने वाली महिला ने थाने में आकर आवेदन दिया की उनके गली में एक आरेंज कलर की कार में तीन चार लडक़े तेज गति को से कार चलाते आए और बड़े सुतली बम जला कर घर में फेंकते हुए निकल गए। गली में उन लोगों ने करीब तीन बार ऐसे ही दहशत फैलाई। जब ये कार चालक वापस आए तो इन्हें कालोनी वासियों ने रोकने की कोशिश की तो गालियां देते हुए कार भगा ले गए। पुलिस ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के वाहन नंबर और अन्य जानकारी जुटा रही है।
3 स्थाई वारंटी धराए
इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस चुनावी आचार संहिता के चलते लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने निगरानी कर 3 स्थायी फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया, जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दीपावली पर अपने घर त्योहार मानने आए फरार बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। इसमें भारत पिता देवीसिंह कुशवाह (25) निवासी बजरंग पूरा बेटमा इंदौर, पवन पिता शिवदयाल सेन (33) विश्वास नगर किशनगंज इंदौर के खिलाफ दो वारंट थे। वहीं सचिन पिता ओमप्रकाश चौकसे (36) निवासी चौकसे महोल्ला पीथमपुर के खिलाफ एक वारंट था। दो आरोपियों पर अवैध रूप से कट्टा रखने को लेकर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
पटाखे से घर में आग, रहवासियों की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा
इंदौर। जनता क्वार्टर में शकुंतला नागर (मैन) के घर में जलता पटाखा जाने से आग लग गई, इससे घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। रहवासियों ने समझदारी का परिचय देते हुए पानी से आग पर तुरंत काबू पा लिया और जान-माल का बड़ा हादसा होने से टल गया।