इंदौर। कारखाने को चोरों ने निशाना बनाया और यहां से हजारों रुपए का माल उड़ा ले गए। रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि सांई पैराडाईज बिजलपुर में रहने वाले गदल पिता मोइदअली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका गाड़ी अड्डा पर कारखाना है, जहां चोरों ने पहले कारखाने का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर ग्राइंडर मशीन, ग्राईंडर मशीन की 6 पत्री, सीसीटीवी वैसमरे का डीवीआर, स्टील के बर्तन, रिंग बाउल, बकेट के 20 नग लेकर रपूस-चक्कर हो गए। फरियादी ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीबन 50 हजार रु. है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
70 हजार के टायर चोरी
इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम 78 में रहने वाले सोनू पिता रामचंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि वह वाहन लेकर जम्मू पंजाब ढाबा एबी रोड लसूडिय़ा मोरी गया था जहां से अज्ञात चोरों ने वाहन से ट्रक के 8 टायर चोरी कर लिए। फरियादी ने बताया कि चोरी गए टायर की कीमत करीब 70 हजार रु. है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
कारखने में घुसे चोर
- 07 Mar 2022