रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली स्थित एक गांव में बीते लंबे समय से मगरमच्छ आतंक फैला रहा है। कभी वह गांव की सड़कों पर दौड़ता नजर आता है तो कभी लोगों के घरों में छुपकर बैठ जाता है। इस मगरमच्छ से गांव के लोग तो परेशान हैं। यह कोई पहली बार की घटना नहीं है कि मगरमच्छ गांव की सड़कों पर घूम रहा है। इससे पहले टीम को इसकी खबर मिली, लेकिन जैसे ही टीम गांव में पहुंचती वह गांव से सटे एक तालाब में जाकर छुप जाता है। वही जब वन विभाग की टीम वापस चली जाती तो वह फिर से निकलकर लोगों के घरों में जाकर बैठ जाता है।
बता दें कि गांव में मंगलवार के दिन खुटाघाट जलाशय ते पास लोगों ने जब मगरमच्छ को टहलते हुए देखा तो लोग घबरा गए। इस जलाशय में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं जो खाने की तलाश में भटककर पाली क्षेत्र के गांव की तरफ बढ़ जाते हैं। बीते दिनों ऐसे ही खाने की तलाश में एक मगरमच्छ शिवपुरी गांव के अंदर घुस गया। मगरमच्छ सड़कों पर शान से चलकर लोगों के घर-घर खाने की तलाश करने लगा। जब लोगों ने मगरमच्छ को सड़कों में घूमते हुए देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी गई। हालांकि इस बार वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे वापस ले जाकर जलाशय में छोड़ दिया है।
बतादे कि मगरमच्छ के गांव में घूमने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेंजर संजीव लकड़ा और डिप्टी रेंजर उरांव के साथ वन विभाग के कर्मचारियों और गांव वालों की मदद से विशालकाय मगरमच्छ को काबू में किया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे खुटाघाट जलाशय में छोड़ दिया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को करने में वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि 7 फीट का यह मगरमच्छ बेहद फुर्तीला था जिसे पकड़ने के लिए घंटे का वक्त लगा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रायपुर
कोरबा जिले के पाली स्थित एक गांव में सड़कों पर घूमने लगा विशालकाय मगरमच्छ
- 14 Mar 2024