Highlights

देश / विदेश

केरल में कोरोना से मौत पर बीपीएल परिवारों के आश्रितों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये की मदद का एलान

  • 14 Oct 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल कैबिनेट ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के ऐसे परिवारों के आश्रितों के लिए तीन साल के लिए पांच हजार रुपये मासिक वित्तीय मदद का एलान किया है जिनके परिजनों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह मदद वर्तमान में दी जा रही वित्तीय मदद से अलग होगी। आश्रितों को सोशल वेलफेयर, वेलफेयर फंड या अन्य पेंशन फंड की उपलब्धता उन्हें इसके लिए अपात्र नहीं बनाएगी। इसका लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जो राज्य में रह रहे हैं, फिर भले ही व्यक्ति की मौत राज्य के अंदर या बाहर या देश के बाहर हुई हो। 
सहायता के लिए पूरी करनी होगी यह प्रक्रिया
कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक, आश्रितों को एक पन्ने में आवेदन जमा करना होगा। सरकारी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि संबंधित जिलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को इसके संबंध में जरूरी कदम उठाने का काम दिया जाएगा। ग्रामीण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आश्रित परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता तो नहीं है। धनराशि के लिए आवेदकों को कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा।
केरल में मिले 11079 नए मामले, 123 लोगों की मौत
केरल में कोविड का प्रकोप लगातार जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 11079 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में राज्य में 123 संक्रमितों की जान चली गई और 9972 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 97,630 हो गई है।  
साभार- अमर उजाला