कोट्टायम। केरल के कोट्टायम के समीप कारुकाचल में सात लोगों को पत्नियों की कथित अदला-बदली के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया। पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल टेलीग्राम एप के माध्यम से खेला जा रहा था। इस गिरोह में एक हजार से अधिक सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पति उससे जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और अन्य व्यक्ति के साथ भी ऐसे संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है।
महिला का पति उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था
शिकायत पर जांच के दौरान इस गिरोह का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि महिला का पति उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। गिरोह के सदस्य टेलीग्राम, मैसेंजर एप आदि का उपयोग कर एक-दूसरे से संपर्क साधते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों से की गई है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
- 10 Jan 2022