Highlights

देश / विदेश

केरल में सीरियल ब्लास्ट करने वाले ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

  • 30 Oct 2023

कोच्चि। केरल के थ्रिसूर में एक व्यक्ति ने कलामसारी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है। इस व्यक्ति ने अपना नाम डोमिनिक मार्टिन बताया है। डोमिनिक ने दावा किया है कि उसने कन्वेंशन सेंटर में तीन बम लगाए थे। रविवार सुबह इन बमों में धमाका हुआ और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। कलामासारी के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अजित कुमार ने इसकी जानकारी दी। 
अजित कुमार ने बताया कि थ्रिसूर ग्रामीण के कोडाकारा पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण किया है। इस व्यक्ति ने सभा के ग्रुप से ही होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसको वेरिफाई करने में जुटी है। अजित कुमार के मुताबिक जांच में केस के सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमाका हॉल के सेंट्रल पार्क में हुआ था। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि आत्मसमर्पण करने वाला व्यक्ति वास्तव में धमाके पीछे है या नहीं? मामले की तह तक जानने के लिए पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। 
शुरुआती जांच के मुताबिक विस्फोटक टिफिन में रखे गए थे और पहला धमाका सुबह 9.40 पर हुआ था। केरल के डीजीपी ने बताया कि इसमें आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिन्नराई विजयन ने सोमवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में वह धमाकों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यशाली घटना है। हम इससे जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
उधर एडीजीपी ने कहा कि इस व्यक्ति ने खुद के 'यहोवा के साक्षी' ईसाई धार्मिक समूह का अनुयायी होने का भी दावा किया है। इस समूह की स्थापना 19वीं शताब्दी में अमेरिका में हुई थी। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना पुलिस की खुफिया विफलता का नतीजा है, एडीजीपी ने कहा कि पुलिस बल की सभी शाखाएं प्रभावी ढंग से काम कर रही थीं। इससे पहले, प्रदेश पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहेब ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान